IPL: 5 महान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में फ़्लॉप रहे

#4 वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम हैं। वो भारत के एक बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। वो राहुल द्रविड़ के साथ साझेदारी के लिए जाने जाते हैं जो उन्होंने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ की थी और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक यादगार जीत दिलाई थी। क्रिकेट में ज़्यादातर खिलाड़ियों का रिकॉर्ड कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ अच्छा रहता है, लेकिन इससे उलट 16 साल के करियर में लक्ष्मण की सबसे पसंदीदा विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया थी, कंगारुओं के ख़िलाफ़ लक्ष्मण का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अगर उनके आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो वो पहले 3 सीज़न में डेक्क्न चार्जर्स टीम का हिस्सा थे, चौथे सीज़न में वो कोच्चि टस्कर्स केरला में शामिल हो गए। वो दोनों ही टीम के लिए ज़्यादा योगदान देने में नाकाम रहे। 20 पारियों में उन्होंने 105 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए थे। वो आईपीएल में अपने हुनर के साथ इंसाफ़ नहीं कर पाए।