#3 शिवनारायण चंद्रपॉल
शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज़ के लिए काफ़ी योगदान दिया है। ब्रायन लारा के रिटायर होने के बाद टीम की ज़िम्मेदारी चंद्रपॉल के कंधों पर आ गई थी, जिसको उन्होंने बख़ूबी निभाया था। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से ज़्यादा का है और अपनी शानदार पारियों के लिए आज भी याद किए जाते हैं। मुश्किल की घड़ी में वो अपनी टीम के लिए संकटमोचक का काम करते थे। हांलाकि वो एक बड़े हिटर के तौर पर नहीं जाने जाते थे। आईपीएल के पहले सीज़न में आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था जो हर किसी के लिए हैरान करने वाली बात थी। चंद्रपॉल ने बैंगलौर टीम के तरफ़ से महज़ 3 मैच खेले हैं और कुल 25 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 80 के आस-पास है जो टी-20 के हिसाब से काफ़ी बुरा है।
Edited by Staff Editor