5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने 20 से ज्यादा टीमों के लिए क्रिकेट खेला

1- शाहिद आफरीदी
shahid-afridi-pakistan-t20_3430637-1467980172-800

शाहिद अफरीदी की गिनती दुनिया के सबसे एंटरटेनिंग क्रिकेटर्स में से होती हैं। शाहिद आफरीदी काफी समय से कई टीमों के लिए खेल रहे है। आफरीदी हमेशा से ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहते है। वो 2015 मे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिल्हेट सुपर स्टार्स की तरफ खेलते थे, इसके अलावा वो पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेले थे। आफरीदी कई बार रिटायर हुए और उसके बाद उन्होंने टीम में वापसी भी की, कई सालों तक खेलने के बाद आफरीदी, डेक्कन चार्जर्स, ढाका ग्लेडियेटर्स, कराची डोल्फिंस, कराची रीज़न ब्लूस, केंट, मेलबर्न रेनेगेड्स, नॉर्थहेम्पटनशायर, पाकिस्तान, पाकिस्तान ए, पाकिस्तानिस, पेशावर जलमी, रूहाना रॉयल्स, सिंध, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट किट्स, नेविस पैट्रिएट्स, सिल्हेट सुपर स्टार्स और कई सारी टीमें शामिल है। आफ़रीदी उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो करियर के इस पड़ाव में भी लगातार नंबर-3 पर पिंच हिटर के तौर पर खेलने आते है। साल 1997 में जब आफरीदी पहली बार हबीब बैंक लिमिटेड के लिए खेले, उसके बाद वो लीस्टरशायर और डर्बीशायर के लिए भी खेले है। उनका फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 164 का रहा, जो उन्होंने लीस्टरशायर के लिए खेलते हुए बनाया। आफरीदी के नाम और भी रिकॉर्ड हैं, लेकिन लाला कई बार विवादों से भी फंसे है और एक बार तो उन्हें गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण बैन भी कर दिया गया था।

Edited by Staff Editor