तिलकरत्ने दिलशान को हमेशा से ही उनकी कलात्मक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है और दिल स्कूप की शुरुआत भी उन्होंने ही की। दिलशान श्रीलंका की तरफ से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ थे। वो सबसे पहले 1996-98 में कालतारा टाउन क्लब के लिए खेले, उसके बाद वो 1997-98 में सिंघा स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेले और उसके बाद उन्होंने 1998-2000 में सेबेसचियन क्रिकेट क्लब के साथ करार कर लिया। टी-20 क्रिकेट में 290 चौके लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज़ थे, लेकिन यह आंकड़े बिल्कुल भी हैरान नहीं करते, क्योंकि दिलशान ने 18 टीमों के लिए टी-20 क्रिकेट खेलें है। बस्नहिरा, बस्नहिरा क्रिकेट डुंडी, बस्नहिरा साउथ, ब्लूमफील्ड क्रिकेट, एथलेटिक क्लब, चिटागोंग विकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, डर्बीशायर, ढाका ग्लेड़ियेटर्स, गयाना एमाजॉन वॉरियर्स, हंबनटोटा ट्रुपर्स, नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रूहाना रेड्स, श्री लंका, श्रीलंकन्स, सरे, सिडनी ठंडर, तमिल यूनियन क्रिकेट। पूर्व श्रीलंकन कप्तान के नाम 35 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा वनडे रन है। 35 साल के बाद उन्होंने 4,391 रन बनाए है और श्रीलंका की तरफ से विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर उन्हीं का है, उन्होंने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद रहते हुए 161 रन बनाए।