ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडली जॉन हॉज कभी भी नेशनल टीम में एक स्टार नहीं रहे, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में वो एक लिजेंड है, उनके नाम ऑस्ट्रेलियन इंटरस्टेट वनडे में सबसे ज्यादा रन (5,597) और सबसे ज्यादा शतक(20) दर्ज है। हॉज ऑस्ट्रेलियन डोमेस्टिक क्रिकेट में सबसे पहला टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी है, उसके बाद से वो कई टीमों के लिए खेल चुके है, जैसे एडिलेड स्ट्राइकर्स, ऑकलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया ए, बरीसल बरनर्स, बस्नहिरा क्रिकेट डुंडी, गयाना एमजॉन वॉरियर्स, कोची टसकर्स केरला, कोलकाता नाइटराइडर्स, लीस्टाशायर, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, नोर्थन डिस्ट्रिक्ट, पेशावर जाल्मी, राजस्थान रॉयल्स, सेंट किट्स, लंकाशायर, विक्टोरिया और वेलिंगटन। उनका टी-20 डेब्यू मैच विक्टोरिया बुशरेंजर्स के लिए था, उसके बाद 2000 और 2001 में रैम्सबॉटम के लिए उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। इस अनुभवी खिलाड़ी ने डरहम के लिए भी खेले। हॉज ने सिल्हेट सुपरस्टार्स के साथ बीपीएल के लिए साइन किया, जिसकी कप्तानी शाहिद अफरीदी करते हैं। हॉज को हमेशा ही सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी के तौर पर देखा जाएगा।