5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने 20 से ज्यादा टीमों के लिए क्रिकेट खेला

4- डर्क नैनस
Ad
117329.2-1467980847-800

डर्क पीटर नैनस के गेंदबाजी आंकड़े काफी दिलचस्प है। नैनस ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड दोनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है। नैनस अब तक 9 देशों की अलग टीमों के लिए क्रिकेट खेल चुके है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, बस्नहिरा क्रिकेट, कैंटरब्यूरी, नीदरलैंड, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, लायंस, मेलबर्न रेनेगेड्स, मिडिलसेक्स, नॉटिंघमशायर, ओटेगो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, समरसेट, सरे, सिडनी ठंडर, सिल्हेत रॉयल्स और विक्टोरिया शामिल हैं। अपने शुरुआती दिनों में वो हॉथर्ण वेवर्ली और उसके बाद फिटज़्रोय डॉन कास्टर के लिए भी खेले। ब्रैड हॉज की तरह वो भी विक्टोरिया बुश्रेंजर्स के लिए खेले और एक अच्छे तेज़ गेंदबाज बने। उनका इंटरनेशनल क्रिकेट चोट के कारण काफी प्रभावित रहा। एक अच्छे गेंदबाज़ बनने की जगह, वो अपने करियर में चोट से परेशान रहे और वो कभी भी लगातार अच्छा नहीं कर पाए। विक्टोरिया और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने कहा, "उनका चयन टी-20 टीम में ना चुने जाने से काफी हैरानी हुई थी।"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications