5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने 20 से ज्यादा टीमों के लिए क्रिकेट खेला

5- क्रिस गेल
Ad
9630-1467981204-800

क्रिस गेल को मॉडर्न क्रिकेट में एक बैड बॉय के तौर पर देखा जाता है। हालांकि जमैका के इस बल्लेबाज़ का अपने बोर्ड के साथ छत्तीस का आंकड़ा है, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम को कई बार गर्व महसूस करवाया है। उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े है, जिसमें से एक है वो 22 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके है। इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने अपने करियर की शुरुआत लुकास क्रिकेट क्लब के साथ की और उन्होंने कहा भी, "अगर मैं लुकास के साथ नहीं होता, तो पता नहीं मैं आज कहाँ होता।" उन्होंने इसके अलावा, बरीसल बुल्स, बरीसल बरनर्स, ढाकर ग्लेडिएटर्स, जमैका, जमैका तलहवास, कोलकाता नाइटराइडर्स, लाहोर, लायंस, मेलबर्न रेनेगेड्स, पीसीए मास्टर इलेवन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, समरसेट, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, सिडनी ठंडर, वेस्ट इंडियंस, वेस्ट इंडीज, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेले। इसकें अलावा वो 2005 में वो वर्सेस्टीशायर और हाइवेल्ड़ लायंस के लिए 2014 में भी खेले। गेल को 2012 में हुई श्रीलंका प्रीमियर लीग के लिए युवा नैक्सट में भी चुना गया। इसकें अलावा वो टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी, वनडे में डबल सेंचुरी और टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ है। लेखक- रॉय शुवो, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications