आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के शुरू होने में आज से मात्र एक दिन बचा है। ये टूर्नामेंट सन 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी से खेला जा रहा है। साल 2002 में इसका नाम चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया। जिसमें आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष 8 टीमें भाग लेती हैं।
यद्यपि इस टूर्नामेंट की खासियत ये रही है कि इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते रहे हैं। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जो दुर्भाग्यवश इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
इसके पीछे की मुख्य वजह इन खिलाड़ियों को सीमित ओवर क्रिकेट में कम मौका मिला। साथ ही कुछ ने टेस्ट को ज्यादा तवज्जो दिया। आइये डालते हैं एक नजर:
जस्टिन लेंगर
जस्टिन लेंगर ऑस्ट्रेलियाई के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने 14 साल लम्बे क्रिकेट करियर में 105 टेस्ट मैचों में 45 के औसत से 7000 रन बनाये हैं। सन 2000 के दौर में लेंगर और हेडन की जोड़ी काफी मशहूर हुआ करती थी। हालांकि लेंगर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मात्र 8 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 160 रन बनाये हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर उन्हें क्यों चैंपियंस ट्राफी में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्वर्णिम युग में लेंगर ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप में भी खेलने को नहीं मिला।
1 / 5
NEXT