क्रिस मार्टिन
न्यूज़ीलैंड के क्रिस मार्टिन को लोग उनकी सटीक लाइन और लेंथ की गेंद फेंकने के लिए जानते हैं। जब उन्होंने अपना करियर खत्म किया था तो वह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के टेस्ट गेंदबाज़ थे। उनके नाम 231 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। उनके इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला जो हैरान करता है। लेकिन इसके अलावा मार्टिन के नाम सबसे ज्यादा 36 जीरो पर आउट होने का भी रिकॉर्ड है। 13 साल के क्रिकेट करियर में मार्टिन को सिर्फ 20 वनडे में खेलने का मौका मिला था। इसी वजह से शायद वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए। हालांकि मार्टिन को साल 2007 के वर्ल्डकप में चोटिल डेरल टफी की जगह टीम में मौका मिला था। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में अंतिम 11 में नहीं शामिल किया गया था।