#2 संजू सैमसन
संजू सैमसन ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से आईपीएल में डेब्यू किया था, उस वक़्त वो 18 साल के थे। उन्होंने पहले ही सीज़न में अपने प्रदर्शन सबका दिल जीता था। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनको टीम इंडिया की तरफ़ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वो सिर्फ़ एक ही मैच खेल पाए। संजू आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन घरेलू सर्किट में उनसे और अच्छे खेल की उम्मीद है। हांलाकि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में वो केरल टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। मौजूदा आईपीएल सीज़न के 8 मैच में उन्होंने 40.28 की औसत और 145.36 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं। इस वक़्त वो भारतीय टीम में बैक-अप विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं। ये बात ध्यान में रखने वाली है कि वो स्टार गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं।