#1 अंबाती रायुडू
आईपीएल 2018 की शुरुआत में क्रिकेट के पंडितों ने अंबाती रायुडू के करियर को लेकर आशंकाएं पैदा कीं थीं, क्योंकि उनका पिछला सीज़न काफ़ी बुरा रहा था, जिसमें उन्होंने 18.20 की औसत से 91 रन बनाए थे। इस सीज़न में रायुडू ने 9 मैच में 391 रन बनाकर सबको चौंका दिया है। इस दौरान उनका औसत 43.44 और स्ट्राइक रेट 153.93 रहा है। उन्होंने साल 2010 से आईपीएल खेला है, इसके अलावा वो साल 2013 और 2015 के बीच टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। हांलाकि वनडे में 50.23 की औसत के बावजूद वो टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। उनकी कमज़ोरी ये थी कि वो बढ़ियां बॉलिंग अटैक के ख़िलाफ़ नहीं खेल पा रहे थे। अब वो नए आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, ऐसे में उनहें वनडे में शामिल करना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। लेखक- रैना सिंह अनुवादक- शारिक़ुल होदा