मोहित शर्मा
अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर 2012-13 के रणजी ट्रॉफी सीजन में वह पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए थे। जिसके कारण उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया। शर्मा ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 20 विकेट लिए। जिसके दम पर उन्हें जल्द ही भारतीय टीम का टिकट भी मिल गया।
शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। शर्मा ने उस दौरान मैच में 10 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता। इसके बाद वह भारत की एकदिवसीय टीम में भी शामिल हुए। शर्मा को इसके बाद 2014 में हुए टी20 विश्वकप के लिए भी चुना गया। इस तेज गेंदबाज ने अपना अंतिम मैच 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से उन्हें बाहर कर दिया गया।
मनदीप सिंह
साल 2010 में अंडर-19 विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले मनदीप सिंह को सबसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था। इसके बाद 2011 के आईपीएल में पंजाब की टीम ने इन्हें खरीदा और यह मनदीप सिंह के लिए काफी भाग्याशाली भी रहा। 2012 का सीजन मनदीप सिंह के आईपीएल करियर का सबसे सफल सीजन था। उन्होंने इस सीजन में 16 मैच खेले और 432 रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इन्हें टूर्नामेंट के राइजिंग स्टार का खिताब भी मिला।
इसके बाद 2016 में वह समय आया, जब इन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया। मनदीप ने उस दौरान तीन टी20 मैचों में भाग लिया और कुल 87 रन ही बनाए। उनके इस प्रदर्शन की वजह से जल्द ही टीम से बाहर कर दिया गया।