IPL Records : आईपीएल के अभी तक कई सीजन बीत चुके हैं। पहला सीजन 2008 में खेला गया था और उसके बाद से लेकर अभी तक कई सीजन आईपीएल के बीत चुके हैं। इन सीजन में आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने। कई खिलाड़ियों ने अनेकों रिकॉर्ड बनाए और तोड़े।
वहीं आईपीएल में कई रिकॉर्ड ऐसे भी बने, जिनका टूटना आने वाले दिनों में काफी मुश्किल है। क्रिस गेल के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड से लेकर अल्जारी जोसेफ की जबरदस्त गेंदबाजी तक कई रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल के वो कौन-कौन से रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल है।
5. लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है और इस टीम के नाम कई कीर्तिमन दर्ज हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। 2014-15 के आईपीएल सीजन में केकेआर ने लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। ये आईपीएल की किसी भी टीम का लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। कोलकाता की टीम ने 2014 में लगातार 9 मैच जीतकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया और उसके बाद 2015 के सीजन में भी पहला मैच जीता। आरसीबी ने केकेआर को हराकर उनके लगातार चले आ रहे जीत के क्रम को तोड़ा।
4.बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े (अल्जारी जोसेफ)
2008 के पहले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उनका ये रिकॉर्ड 11 सालों तक कायम रहा और कोई भी गेंदबाज इससे बेहतरीन गेंदबाजी नहीं कर सका। 2019 के आईपीएल सीजन में उनका ये रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा।
अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में 1 मेडन डालते हुए सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने 137 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर लिया। उनका ये रिकॉर्ड तोड़ना आने वालों सालों में किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होगा।
3.सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (क्रिस गेल)
ना केवल आईपीएल बल्कि टी20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। 2013 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ गेल ने सिर्फ 66 गेंद पर 17 छक्के और 13 चौके की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे। उनका ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
2.एक टीम द्वारा सर्वाधिक स्कोर (सनराइजर्स हैदराबाद)
आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। सनराइजर्स ने इस मैच में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 287 रन जड़ दिए। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। टार्गेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने भी 263 रन बना दिए जो आईपीएल में रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर है।
1.एक टीम द्वारा सबसे कम स्कोर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी टीम नहीं तोड़ना चाहेगी। आरसीबी के नाम जहां आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है तो वहीं इस टीम के नाम न्यूनतम स्कोर का भी रिकॉर्ड है। आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ 2017 के सीजन में सिर्फ 49 रन पर सिमट गई थी।