IPL के 5 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी ना टूटें, कई चौंकाने वाले कीर्तिमान शामिल

आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं (Photo Credit - IPL)
आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं (Photo Credit - IPL)

3.सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (क्रिस गेल)

क्रिस गेल अपनी शतकीय पारी के दौरान
क्रिस गेल अपनी शतकीय पारी के दौरान

ना केवल आईपीएल बल्कि टी20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। 2013 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ गेल ने सिर्फ 66 गेंद पर 17 छक्के और 13 चौके की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे। उनका ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

2.एक टीम द्वारा सर्वाधिक स्कोर (सनराइजर्स हैदराबाद)

ट्रैविस हेड का बेहतरीन शतक (Photo Credit - IPL)
ट्रैविस हेड का बेहतरीन शतक (Photo Credit - IPL)

आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। सनराइजर्स ने इस मैच में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 287 रन जड़ दिए। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। टार्गेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने भी 263 रन बना दिए जो आईपीएल में रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर है।

1.एक टीम द्वारा सबसे कम स्कोर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

कोहली और डीविलियर्स
कोहली और डीविलियर्स

ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी टीम नहीं तोड़ना चाहेगी। आरसीबी के नाम जहां आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है तो वहीं इस टीम के नाम न्यूनतम स्कोर का भी रिकॉर्ड है। आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ 2017 के सीजन में सिर्फ 49 रन पर सिमट गई थी।

Quick Links