भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 6 अगस्त को आईपीएल (IPL) सहित घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है। रैना ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। आईपीएल के 15वें सीजन में बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहा था क्योंकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने रैना को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
2022 में रैना आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आये थे और वह आईपीएल के आगामी सत्र में खेलना भी चाहते थे लेकिन उन्होंने अपना मन बदल लिया और संन्यास का ऐलान कर दिया है। रैना को उनके फैंस मिस्टर आईपीएल के नाम से जानते थे। 35 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी का आईपीएल करियर 205 मैचों का रहा है जिसमें उन्होंने 32.52 की औसत से 5,528 रन बनाये हैं। आईपीएल में रैना ने गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट भी चटकाए हैं।
अपने आईपीएल करियर में रैना ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाये और तोड़े हैं। इस आर्टिकल में सुरेश रैना के उन 5 आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करेंगे जो शायद कभी नहीं टूटेंगे।
सुरेश रैना के इन 5 रिकॉर्ड का टूटना काफी मुश्किल है
#5 एक ओवर में 7 बाउंड्री
आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226/6 का स्कोर खड़ा किया था। 227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और चेन्नई ने दूसरी ही गेंद पर फाफ डू प्लेसी के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद रैना तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 25 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली थी। रैना ने परविंदर अवाना द्वारा डाले गए छठे ओवर में सात बाउंड्री लगाईं थी। अवाना के ओवर की पहली दो गेंदों पर रैना ने छक्के जड़े, उसके बाद अगली तीन गेंदों पर इस बल्लेबाज ने तीन चौके लगाए। इनमें से एक चौका नो बॉल पर आया था। इस वजह से अवाना को अतिरिक्त गेंद डालनी पड़ी और रैना ने बाकी की दोनों गेंदों पर चौका लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया था।
#4 पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
टी20 प्रारूप में पहले छह ओवरों का पावरप्ले होता है और सभी बल्लेबाजों की कोशिश होती है कि इन छह ओवरों में ज्यादा से रन बटोर लिए जाएँ। आईपीएल 2014 में क्वालीफ़ायर के दौरान ही रैना ने पंजाब के विरुद्ध खेले मैच में अपनी 87 रन की पारी के सारे रन पावरप्ले में बनाये थे जो कि एक रिकॉर्ड है। उस मैच में रैना पावरप्ले खत्म होने के बाद अगली ही गेंद पर रन आउट हो गए थे।
#3 किसी भी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट
![सुरेश रैना (Image - Espn)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2022/09/d767e-16624719955215-1920.jpg 1920w)
आईपीएल के सातवें सीजन में सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेले क्वालीफ़ायर 2 मैच में 25 गेंदों पर 12 चौके और छह लगाते हुए 87 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 348 का रहा था जो कि आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड है। आईपीएल की एक पारी (कम से कम 18 गेंदें खेलने के बाद) में इससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है।
#2 एक आईपीएल पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट
आईपीएल की एक पारी में गेंदबाजी के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट से विकेट निकालने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सुरेश रैना और आंद्रे रसेल के नाम है। आईपीएल के चौथे सत्र में रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पारी का आखिरी ओवर डाला था। अपने ओवर में रैना ने सिर्फ तीन गेंदें फेंकी थीं और दो विकेट चटकाए थे। रैना ने अमित सिंह और शेन वॉर्न के विकेट अपने नाम किये थे इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 1.5 का था।
आईपीएल 2022 में केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने रैना के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने पांच रन देकर चार विकेट झटके थे। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए रसेल का स्ट्राइक रेट भी 1.5 का था।
#1 आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
सुरेश रैना के नाम आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 24 प्लेऑफ मैच खेले हैं। इस दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 155 के स्ट्राइक रेट से 714 रन बनाये हैं। प्लेऑफ मैचों में रैना ने सात अर्धशतक भी जड़ें हैं। रैना के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।