सबसे तेज़ अर्धशतक - 14 गेंदें
इस सीज़न की शुरुआत में केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया। राहुल ने 4 छक्कों और 6 चौके की मदद से सिर्फ 14 गेंदों में 50 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया। वहीं दूसरी तरफ, कोहली ने अपना सबसे तेज़ अर्धशतक इससे क़रीब क़रीब दोगुनी गेंदों (26) में बनाया है। कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो धीरे-धीरे अपनी पारी को बढ़ाते हैं और फिर आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हैं, ऐसे में राहुल का यह रिकॉर्ड भी शायद कोहली नहीं तोड़ सकते।
Edited by Staff Editor