5 IPL टीमें जिनका भाग्य उनकी जर्सी के साथ बदला

kkr-kit-launch-2008-1464244247-800

क्रिकेट के खेल में पिछले कुछ दशकों से काफी बदलाव आया हैं। खासकर इस खेल के छोटे प्रारूप आने के बाद इसको खेलने वालों और देखने वालों दोनों का नज़रिया बदल गया है। समय के साथ क्रिकेटर्स के कपड़ो में भी बदलाव आया हैं, जैसे कि पहले सिर्फ सफ़ेद कपड़ों का ही इस्तेमाल होता था। लिमिटेड ओवर्स आने के बाद खिलाड़ियो की जर्सी रंगीन हो गई, जबसे यहीं प्रयोग मे हैं। आईपीएल के आने के बाद से हर जगह की मीडिया की नज़र इसपर है। किसी भी लीग वाले टूर्नामेंट मे टीमों की जर्सी भी उतनी ही ज़रूरी हो गई हैं, जितना की बाकी चीजे। खासकर आईपीएल की रंगीन दुनिया में। आईपीएल के पिछले 8 सीजन में हमने देखा हैं कि कैसे टीमों की जर्सी बदलती रहीं हैं, कुछ टीमों के लिए तो यह अच्छे रिज़ल्ट भी लेकर आई हैं। आईपीएल 9 खत्म होने के कगार पर हैं, हम नज़र डालते हैं ऐसी कुछ टीमों के इतिहास पर : 5 टीमें जिनका भाग्य जर्सी के साथ बदला। 1 कोलकाता नाइटराइडर्स कोलकाता नाइटराइडर्स जिनके मालिक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान है। कोलकाता की टीम आईपीएल की फ़ेमस टीमों में से एक है। पहले दो सीजन में टीम की जर्सी काले रंग की जिसमे गोल्डन कलर से सजाया हुआ था। पहले दो सीजन में कोलकाता की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच नहीं पाई थी, जिसके बाद टीम के मालिकों ने टीम की जर्सी का कलर बदलने का फैसला किया। kkr-2012-1464242939-800 आईपीएल के तीसरे संस्करण में केकेआर की टीम ने काले रंग को छोड़कर अपनी जर्सी पर्पल रंग की कर दी, जो उनके लिए काफी लकी भी साबित हुई। केकेआर ने उसके बाद दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल जीता। केकेआर की टीम ने उसके बाद से अपनी जर्सी में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए। 2 दिल्ली डेयरडेविल्स dd-2008-1464242990-800 दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल की शुरुआत की काले रंग की जर्सी से, जिसमे लाल रंग के स्ट्रीप्स मौजूद थे। दिल्ली की टीम ने पहले सीजन में सेमीफ़ाइनल तक का सफर तय किया था। dd-2009-1464243063-800 दिल्ली की टीम सेमीफ़ाइनल जीतने में नाकाम रहीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गई, उसके बाद टीम के मालिको ने जर्सी बदलने का फैसला किया। कोलकाता की तरह दिल्ली की टीम ने भी अपनी जर्सी में से काला रंग हटा दिया और उसकी जगह जर्सी नेवी ब्लू कलर की कर दी। आईपीएल का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में हुआ, इस बार दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में सबसे ऊपर रही, लेकिन एक बार फिर टीम फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। उसके बाद से दिल्ली की टीम ने हल्के फुल्के बदलाव के साथ उन्होंने वहीं जर्सी ही रखी, लेकिन दिल्ली की टीम सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ में पहुंच पाई। 3 मुंबई इंडियंस mi-2008-1464243119-800 मुंबई की टीम ने अपनी जर्सी मे बाकी टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा बदलाव किए हैं। पहले दो सीजन में टीम की जर्सी लाइट और डार्क ब्लू कलर की थी, जिसमे ऑरेंज कलर के स्ट्रीप्स भी मौजूद थी। पहले दो सीजन में मुंबई की टीम 5 और 7 स्थान पर रहीं थी। उसके बाद टीम ने ना सिर्फ अपनी जर्सी बदली बल्कि जर्सी का पैटर्न भी बदल दिया। mi-2010-1464243240-800 टीम ने जर्सी में से लाइट ब्लू रंग हटाकर सिर्फ डार्क ब्लू ही रहने दिया। जर्सी में बदलाव आते ही टीम ने दो बार आईपीएल 2013 और 2015 में जीता। 4 रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर rcb-2008-1464243498-800 आरसीबी की टीम ने आईपीएल की शुरुआत की कर्नाटका के झंडे के कलर से। राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम का मेन कलर लाल रंग का था, जिसमे पीले रंग के स्ट्रीप्स थे। आरसीबी की टीम पहले सीजन में 7 नंबर पर रहीं थी। rcb-2009-1464243674-800 दूसरे सीजन जोकि साउथ अफ्रीका में हुआ, वहां टीम ने अपनी जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया, पर पीले रंग की स्ट्रीप्स को गोल्डन रंग में कर दिया। कलर को बदलना टीम के काम भी आया, टीम दूसरे सीजन मे फाइनल्स तक पहुंची। आरसीबी जर्सी के मामले में काफी स्टाइलिश टीम हैं। विजय माल्या की मालिकाना हक़ वाली आरसीबी की टीम 2011 से अपना एक घरेलू मैच हरी जर्सी में 'गो ग्रीन ' को प्रोमोट करने के लिए खेलती है। RCB 2016 kit launch आरसीबी की टीम ने इस साल दो अलग जर्सी के साथ खेलने वाली पहली टीम भी बन गई है। टीम ने इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले अपनी जर्सी में काला रंग जोड़ दिया। विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम 29 मई को होने वाले फ़ाइनल में भी खेलेगी, देखना होगा क्या वो नई जर्सी के साथ पहली बार टूर्नामेंट जीत पाती है या नहीं। 5 किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने आईपीएल का आगाज लाल और ग्रे रंग की मिक्स्ड जर्सी के साथ किया, जिसका कोलर लाल रंग का था। युवराज सिंह की कप्तानी वाली पंजाब ने पहले सीजन में सेमीफ़ाइनल तक का सफर तय किया। kxip-2008-1464243880-800 फैन्स की नाराजगी के बाद के पंजाब ने अगले साल साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में अपनी जर्सी आर्सेनल की तरह कर दी। पंजाब उस साल सेमीफ़ाइनल तक तो नहीं पहुँच पाई लेकिन टीम ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली। kxip-2016-1464243940-800 किंग्स इलेवन पंजाब अब तक टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहीं है। फिर भी उनकी जर्सी में लाल और ग्रे रंग अभी भी है। 2014 में टीम के मालिको ने हल्का सा डिज़ाइन में बदलाव किया, उनकी टीशर्ट लाल रंग की तो , वही लोअर ग्रे रंग का कर दिया। टीम की जर्सी में बदलाव टीम के काम भी आया, उस साल टीम फ़ाइनल तक पहुंची। वहाँ पर टीम केकेआर से हार गई, लेकिन टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया। लेखक- सैकत, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now