दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल की शुरुआत की काले रंग की जर्सी से, जिसमे लाल रंग के स्ट्रीप्स मौजूद थे। दिल्ली की टीम ने पहले सीजन में सेमीफ़ाइनल तक का सफर तय किया था। दिल्ली की टीम सेमीफ़ाइनल जीतने में नाकाम रहीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गई, उसके बाद टीम के मालिको ने जर्सी बदलने का फैसला किया। कोलकाता की तरह दिल्ली की टीम ने भी अपनी जर्सी में से काला रंग हटा दिया और उसकी जगह जर्सी नेवी ब्लू कलर की कर दी। आईपीएल का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में हुआ, इस बार दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में सबसे ऊपर रही, लेकिन एक बार फिर टीम फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। उसके बाद से दिल्ली की टीम ने हल्के फुल्के बदलाव के साथ उन्होंने वहीं जर्सी ही रखी, लेकिन दिल्ली की टीम सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ में पहुंच पाई।
Edited by Staff Editor