आरसीबी की टीम ने आईपीएल की शुरुआत की कर्नाटका के झंडे के कलर से। राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम का मेन कलर लाल रंग का था, जिसमे पीले रंग के स्ट्रीप्स थे। आरसीबी की टीम पहले सीजन में 7 नंबर पर रहीं थी।
दूसरे सीजन जोकि साउथ अफ्रीका में हुआ, वहां टीम ने अपनी जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया, पर पीले रंग की स्ट्रीप्स को गोल्डन रंग में कर दिया।
कलर को बदलना टीम के काम भी आया, टीम दूसरे सीजन मे फाइनल्स तक पहुंची। आरसीबी जर्सी के मामले में काफी स्टाइलिश टीम हैं।
विजय माल्या की मालिकाना हक़ वाली आरसीबी की टीम 2011 से अपना एक घरेलू मैच हरी जर्सी में 'गो ग्रीन ' को प्रोमोट करने के लिए खेलती है।
आरसीबी की टीम ने इस साल दो अलग जर्सी के साथ खेलने वाली पहली टीम भी बन गई है। टीम ने इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले अपनी जर्सी में काला रंग जोड़ दिया। विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम 29 मई को होने वाले फ़ाइनल में भी खेलेगी, देखना होगा क्या वो नई जर्सी के साथ पहली बार टूर्नामेंट जीत पाती है या नहीं।