किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने आईपीएल का आगाज लाल और ग्रे रंग की मिक्स्ड जर्सी के साथ किया, जिसका कोलर लाल रंग का था। युवराज सिंह की कप्तानी वाली पंजाब ने पहले सीजन में सेमीफ़ाइनल तक का सफर तय किया।
फैन्स की नाराजगी के बाद के पंजाब ने अगले साल साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में अपनी जर्सी आर्सेनल की तरह कर दी। पंजाब उस साल सेमीफ़ाइनल तक तो नहीं पहुँच पाई लेकिन टीम ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली।
किंग्स इलेवन पंजाब अब तक टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहीं है। फिर भी उनकी जर्सी में लाल और ग्रे रंग अभी भी है। 2014 में टीम के मालिको ने हल्का सा डिज़ाइन में बदलाव किया, उनकी टीशर्ट लाल रंग की तो , वही लोअर ग्रे रंग का कर दिया।
टीम की जर्सी में बदलाव टीम के काम भी आया, उस साल टीम फ़ाइनल तक पहुंची। वहाँ पर टीम केकेआर से हार गई, लेकिन टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया।
लेखक- सैकत, अनुवादक- मयंक महता