#1 केएल राहुल
इस बात में कोई शक नहीं है कि वो आज के दौर के बेहद हुनरमंद बल्लेबाज़ हैं। पहले वो क्रिकेट के सबसे लंबे फ़ॉर्मेट के लिए बल्लेबाज़ी करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होने टी-20 क्रिकेट में महारथ हासिल कर ली। दाएं हाथ के ये बल्लेबाज़ भारत की टी-20 टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। राहुल का जन्म कर्नाटक के तटीय शहर मैंगलौर में हुआ था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा है। राहुल तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फ़ॉर्मेट में शतक लगाया है। राहुल इस बार अपनी नई टीम किंग्स इलेवन पंजाब में धमाल मचाने को तैयार हैं। इससे पहले वो सनराइज़र्स हैदराबाद और आरसीबी टीम के सदस्य रह चुके हैं। पंजाब टीम ने राहुल को 11 करोड़ की ऊंची क़ीमत में ख़रीदा है। साल 2016 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले सीज़न में वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे। पंजाब को राहुल से काफ़ी उम्मीदें हैं। वो टीम को बल्लेबाज़ी में मज़बूती दे सकते हैं और शुरुआती रन बनाने में मदद कर सकते हैं, ताकि पंजाबी टीम पहली बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमा सके। लेखक – कुशागरा अग्रवाल अनुवादक – शारिक़ुल होदा