एमएस धोनी और विराट कोहली द्वारा लिए गए डीआरएस के 5 शानदार पल

Rahul
ss1
भारत vs इंग्लैंड, कोलकाता, जनवरी 2017
ss2

2017 की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने कटक में खेला गया दूसरा वनडे जीत कर सीरीज में अजय बढ़त बना ली थी। सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता में चल रहा था। इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छे से करते हुए उनका स्कोर एक समय पर 150 रन पर 2 विकेट था। भारतीय टीम को एक विकेट की तलाश थी, तभी भारतीय कप्तान कोहली ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया। बुमराह की एक गेंद इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन के पैड पर लगकर धोनी के हाथों में गई। कप्तान कोहली को लगा यह गेंद बल्ले से लग कर गई है, उन्होंने जश्न मनाते हुए धोनी से बिना पूछे रिव्यु लेने की मांग कर दी। उसी समय धोनी ने रिव्यु को लेकर कोहली से मना किया लेकिन कोहली ने ध्यान न देते हुए रिव्यु की मांग की। रिप्ले में जब देखा गया तो धोनी का फैसला बिलकुल सही था लेकिन कोहली के अतिआत्मविश्वास और जोश ने भारतीय टीम का एक रिव्यु ख़राब करवा दिया। हालांकि दोनों ख़िलाड़ी इस घटना के बाद मैदान में हँसते हुए नजर आये।

Edited by Staff Editor