एमएस धोनी और विराट कोहली द्वारा लिए गए डीआरएस के 5 शानदार पल

Rahul
ss1
भारत vs इंग्लैंड, पुणे, जनवरी 2017
ss3

इंग्लैंड टीम 2016-17 में भारत के दौरे पर थी। टेस्ट सीरीज हारने और क्रिसमस की छुटियों के बाद मेहमान टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने फिर से भारत आई। वनडे सीरीज के पहला मैच पुणे में खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 2 विकेट पर 157 रन बना लिए थे। जो रूट और इयोन मॉर्गन के बीच एक अच्छी साझेदारी बन रही थी। हार्दिक पांड्या की शॉर्ट गेंद को खेलने के चक्कर में मॉर्गन के बल्ले का हल्का सा किनारा लग कर धोनी के हाथों में गया लेकिन अंपायर नंदन ने मॉर्गन को नॉटआउट दिया। एमएस धोनी ने बिना समय लिए 'टी' का इशारा और रिव्यु की मांग की। कोहली ने धोनी पर भरोसा जताते हुए अंपायर को रिव्यु की मांग की और रिप्ले में साफ़ नजर आया की बल्ले का बाहरी किनारा लगा है। अंपायर ने तभी अपने फैसले को बदला और मॉर्गन को आउट दिया। यह रिव्यु भारतीय कप्तान कोहली का एकदिवसीय कप्तान के रूप में पहला रिव्यु था, जिसे सफल होने में उन्हें धोनी की मदद मिली।

Edited by Staff Editor