एमएस धोनी और विराट कोहली द्वारा लिए गए डीआरएस के 5 शानदार पल

Rahul
ss1
भारत vs श्रीलंका, कोलंबो, अगस्त 2017
ss4

भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 3 वनडे जीत कर सीरीज में अजय बढ़त बनाई हुई थी। भारत और श्रीलंका के बीच चौथा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 का विशाल स्कोर मेहमान टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट धोनी और अपना पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर के द्वारा लिया गया। ठाकुर की लेग साइड में जाती हुई गेंद को डिकवेला पुल करना चाहते थे लेकिन उनके बल्ले से लगते हुए गेंद धोनी के दस्तानों में चली गई। अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार देकर आउट की अपील को ख़ारिज कर दिया लेकिन धोनी ने तभी कोहली से रिव्यु की मांग करने को कहा। धोनी के फैसले को कप्तान कोहली ने अंपायर तक पहुँचाया। रिप्ले में डिकवेला साफ़ तौर पर आउट थे और अंपायर ने अपना फैसला बदलते हुए बल्लेबाज को आउट दिया। एक बार फिर से धोनी की तेज आँखे और उनका खेल के प्रति ध्यान भारतीय टीम के काम आया।