Ad
बेसिल डी ओलिविरा एक महान क्रिकेटर थे, जिन्हें कोई भूल नहीं सकता। दक्षिण अफ्रीका में उनकी प्रतिभा की अनदेखी की गई। देश में रंगभेद कानून के कारण उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलने दिया। बाद में कमेंटेटर जॉन अर्लोट और पत्रकार जॉन के डॉली की मदद से वह 1960 में इंग्लैंड में गए। उन्होंने 34 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया। मगर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से कोई रोक नहीं सका। इंग्लैंड के लिए बेसिल ने 2,484 रन बनाए और दाएं हाथ से माध्यम तेज गेंदबाजी करके 47 विकेट भी लिए। अपना कौशल इस उम्र में दिखाकर उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ चुकी थी और सभी को सिर्फ यही मलाल था कि ऐसी प्रतिभा को 35 में नहीं बल्कि 19 की उम्र में पहचान मिल जाना चाहिए थी।
Edited by Staff Editor