# 3 वहाब रियाज ( 48 विकेट, पीएसएल )
पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में होता है, जिसमें प्रत्येक टीम डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में मैच खेलती है। सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं। पीएसएल का पहला संस्करण वर्ष 2016 में दुबई में आयोजित हुआ था।
वहाब रियाज ने अब तक पीएसएल में 32 मैच खेले हैं, जिसकी 31 पारियों में उन्होंने 48 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 16.50 व इकॉनमी रेट 6.75 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन पर 3 विकेट लेना रहा। वहाब निरंतर अच्छी गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेते हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 2017 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पेशावर जाल्मी को चैंपियन बनाया था।
इस लीग में अब तक कामरान अकमल सबसे सफल बल्लेबाज जबकि वहाब रियाज सबसे सफल गेंदबाज हैं। वहाब रियाज इस लीग में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हैं।