# 2 बेन लॉफ़लिन ( 90 विकेट, बिग बैश लीग )

बिग बैश लीग एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जो कि साल 2011 से हर साल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में यह लीग दिसंबर और जनवरी माह में खेली जाती है। यह लीग अपने नए कारनामों के लिए भी जानी जाती है । इस बार टूर्नामेंट में टॉस के लिए सिक्के के स्थान पर बल्ले का इस्तेमाल किया जा रहा है। माइकल क्लिंगर बिग बैश के सबसे सफल बल्लेबाज हैं , जबकि बेन लॉफलिन सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह एडिलेड स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हैं।
बेन ने बिग बैश में अब तक 69 मैच खेले हैं जिसकी 67 पारियों में सर्वाधिक 90 विकेट लिए। उन्होंने यह विकेट 19.01 की औसत व 6.86 की इकॉनमी रेट से लिये। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन पर 5 विकेट रहा है। ऊंचे कद के तेज गेंदबाज बेन ने अब तक 69 मैचों में 8 मेडेन ओवर भी फेंके है। बेन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5 वनडे व 3 टी-20 खेले हैं।