5 ऐसे महान भारतीय खिलाड़ी जिन्हें खराब फॉर्म के कारण संन्यास लेना पड़ा

sehwag
#4 दिलीप वेंगसकर

dilip

1980 के दशक में मुंबई के बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे और लगभग 2 साल तक रेटिंग प्रणाली के अनुसार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। हालांकि, नवंबर 1988 से फरवरी 1992 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक के अपने करियर के अंतिम कुछ सत्र उनकी जिंदगी के सबसे उथल-पुथल भरी अवधि थी जिस वजह से उन्हें आखिरकार खेल से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। उस समय के 18 टेस्ट मैचों के दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया और उनका औसत 22.66 रहा (करियर औसत 42.13)। उनके संघर्ष को 1989 में वेस्टइंडीज के दौरे में विशेष रूप से देखा जा सकता था। हालांकि, 1991-92 का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका अंतिम दौर साबित हुआ क्योंकि 5 टेस्ट में वेंगसरकर का औसत केवल 17.55 था। उस समय अपने रिटायमेंट का फैसला उनके लिए सबसे आवश्यक साबित हुआ और वह उस दौरे से वापस अपने वतन लौट आये।