भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज इस लिस्ट में शामिल
Advertisement
एकदिवसीय मैचों की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी खास मौका होता है। यह कारनामा करना आसान काम भी नहीं है । अब तक खेले सभी एकदिवसीय मैचों को मिला दें तो सिर्फ 445 बार ही गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है। अगर औसत देखे तो हर 9वें मैच में ऐसा होता है।
अगर कोई भी गेंदबाज 5 या उससे ज्यादा विकेट लेना है तो उसके टीम के जीतने का मौका काफी बढ़ जाता है। आपने देखा होगा जब भी गेंदबाज ऐसा करता है तो वह गेंद अपने साथ ले जाता है जो एक खास अनुभव होता है।
आइये कुछ महान गेंदबाजों की लिस्ट देखते हैं जो अपने देश के लिए सिर्फ एक बार ही ऐसा करनामा कर पाए:
इमरान खान, पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए 175 मैच खेलने वाले इमरान अपने समय के एक जबरदस्त ऑलराउंडर थे। इमरान ने अपने करियर में 3.89 की इकॉनमी और 26.61 की औसत से गेंदबाजी की अपने 18 साल लम्बे करियर के दौरान वो पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान रहे। इमरान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 1992 का विश्वकप भी जीता था।
लेकिन इमरान सिर्फ एक बार ही 5 विकेट लेने का कारनामा कर पाए। भारत के खिलाफ शारजाह में उनका प्रदर्शन 10 ओवरों में 6/14 था। इमरान ने रवि शास्त्री, श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल का विकेट लिया था, लेकिन उसके अलावा से वो 3 बार ऐसा करने के नजदीक तो पहुंचे, पर असफल रहे और उन्हें 4 विकेट से ही संतोष करना पड़ा।