कोर्टनी वॉल्श, वेस्टइंडीज
टेस्ट मैचों के सबसे खतरनाक गेंदबाजों एक वॉल्श वनडे में वैसा कारनामा नहीं कर पाए। जहाँ टेस्ट में उन्होंने 22 बार पारी में 5 विकेट लिए तो वहीं वनडे में ऐसा सिर्फ एक बार ही करने में सफल हुए। वॉल्श ने अपने करियर के शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया जब उन्होंने दिलीप मेंडिस, अशांता डी मेल, रवि रत्ननायके, रमेश रत्नायके और ग्रीम लैबरॉय का शिकार किया था।। उसके अलावा वॉल्श ने 6 बार 4 विकेट तो लिए पर 5 लेने में सफल नहीं हो सके।
Edited by Staff Editor