कपिल के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि वो 1983 विश्वविजेता टीम के कप्तान थे। वो एक जबरदस्त गेंदबाज भी थे और 27.02 की शानदार औसत से 253 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। अपने 16 साल लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय करियर में कपिल ने 225 वनडे में सिर्फ एक बार 5 विकेट ही ले पाए। 1983 में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ रॉड मार्श, केन मैकलेय, केपलर वेसल्स, टॉम होगन और ज्योफ लॉसन का विकेट हासिल किया था पर टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। अपने करियर में कपिल 3 मौकों पर 4 विकेट तक पहुंचे पर उसे 5 में तब्दील करने में असफल रहे ।
Edited by Staff Editor