ज़हीर खान की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में होती है। ज़हीर का वनडे औसत 30.11 का है वो भी उस देश के लिए खेलते हुए जो तेज़ गेंदबाजों के लिए नहीं जाना जाता था। उन्होंने अपने गेंदबाजी से काफी कारनामे भी किये हैं और भारत को 2011 विश्वकप जीतने में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है। लेकिन वो अपने वनडे करियर में सिर्फ एक बार ही मैच में 5 विकेट ले पाए। श्रीलंका के खिलाफ 2007 में ज़हीर ने उपुल थरंगा, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, फरवीज़ महारूफ और मलिंगा बंडारा का विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। ज़हीर हमेशा नई गेंद से सफलता दिलाने के लिए जाने जाते रहे हैं। वो 7 अन्य मौकों पर भी 5 विकेट लेने के कगार पर तो पहुचे पर उन्हें 4 विकेट से ही संतोष करना पड़ा।
Edited by Staff Editor