इस सूची में वॉर्न का नाम आना सभी के लिए आश्चर्य की बात है लेकिन सच्चाई यही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 193 मैचों 25.83 की औसत से 291 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने सिर्फ एक बार ही 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में वार्न ने कोर्टनी वाल्श, रोलाण्ड होल्डर, जूनियर मरे, निक्सन मैक्लीन और केनी बेंजामिन का विकेट लेकर ऐसा कारनामा किया था। 1999 विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल के 'मैन ऑफ़ द मैच' रहे वॉर्न दुनिया से सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाज माने जाते हैं। 5 विकेट की दहलीज पर वॉर्न 12 अन्य मौके पर पहुचे पर उन्हें 4 विकेट से ही संतोष करना पड़ा।
Edited by Staff Editor