2.ब्रायन लारा
बाएं हाथ के क्लासिकल बल्लेबाज ब्रायन लारा जब अपने पूरे लय में खेलते थे तो हर कोई बस उन्हें ही देखता रह जाता था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 हजार और वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। अक्सर लारा और सचिन के बीच तुलना होती थी लेकिन ये दिग्गज खिलाड़ी कभी आंकड़ों के फेर में नहीं पड़ा और चुपचाप अपना काम करता रहा।
2007 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में ही खेला जा रहा था और खबरें आ रही थी कि उसके बाद लारा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा लेकिन उससे पहले उन्होंने खुद संन्यास का ऐलान कर दिया और 21 अप्रैल 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। उस मुकाबले में वो महज 18 रन ही बना पाए और वेस्टइंडीज को सिर्फ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। जब वो आउट होकर जाने लगे तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दोनों तरफ खड़े होकर उनको शानदार विदाई दी। लेकिन इतने बड़े खिलाड़ी को हार के साथ अलविदा कहना पड़ा और इसके साथ ही क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया।