5 महान खिलाड़ी जिनके करियर का आगाज निराशाजनक रहा

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

किसी भी क्रिकेटर के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमाने के लिए, उनका पहला मैच एक बहुत बड़ा रोड़ा साबित होता है। कई सालों की मेहनत के बाद, जिंदगी का सबसे बड़ा मौका ही एक क्रिकेटर के लिए बड़ा दुखदायक बन जाता है।

Ad

हालांकि ऐसे बहुत क्रिकेटर्स रहे हैं, जिनका पहले मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन आगे जाकर उन्होंने काफी नाम कमाया और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ दिग्गज प्लेयर्स पर, जिनके करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

# माइकल होल्डिंग

michael-holding-1466885948-800

सोचिए, माइकल होल्डिंग अपनी पूरी लय में, पैर सही चल रहे है और गेंद बिलकुल सही टप्पे पर, उससे ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं हो सकता। वो एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने उछाल वाली विकटों पर अपना खौफ पैदा किया।

Ad

हालांकि ग्रेग चैपल ने उनकी गति का अच्छा फायदा उठाया और गाबा की विकेट पर उनकी अच्छी क्लास ली। वेस्ट इंडीज के 214 रन पर ऑल आउट होने जाने के बाद, जिसमें होल्डिंग ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे, उसके बाद इस तेज़ गेंदबाज ने 20 ओवर्स डाले और सिर्फ 81 रन दिए, हालांकि वो विकेट लेने में नाकाम रहे।

दूसरी पारी में लॉंरेंस रॉ और एल्विन कालीचरन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने मेज़बान टीम के सामने 219 रन का लक्ष्य रखा। ग्रेग चैपल ने के बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी की और शतक जमाया। होल्डिंग के लिए दूसरी पारी भी निराशाजनक रही और उन्होंने 10 ओवर्स में 46 रन दिए और एक बार फिर वो विकेट लेने में नाकाम रहे। इसका मतलब था की उन्हें अपनी पहली विकेट के लिए पर्थ का इंतज़ार करना था।

वाका पर होल्डिंग ने अपनी क्लास दिखाई और अपने खतरनाक स्पैल से ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिससे उन्होंने टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया था। अपने करियर के अंत तक उन्होंने 60 मुकाबलों में 23.68 की औसत से 249 विकेट अपने नाम किए थे।

# लेन हटन

len-hutton-1466887508-800

जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उनके प्रदर्शन के तौर पर आंका जाता हैं, तो लेन हटन का नाम सबसे ऊपर आता हैं। उनके नाम 79 मैच में 7000 रन दर्ज हैं और इसी बीच उनकी औसत भी 56.67 की रही। इस ओपनर के सामने, शायद ही कोई दूसरा खिलाड़ी हो जो इनकी तकनीक और ध्यान का मुक़ाबला कर पाया हो।

Ad

हालांकि लेन हटन का पहला मुक़ाबला काफी निराशाजनक रहा और वो न्यूज़ीलैंड की कमजोर गेंदबाजी के सामने जूझते नज़र आए।

उन्हें जैक कोवी ने काफी परेशान किया, जोकि एक ही एक्शन से आउटस्विंगर और ऑफ ब्रेक दोनों डाल लेते थे। वो लॉर्ड्स में अपने पहले मुक़ाबले में पहली पारी में शून्य पर आउट हुए और दूसरी पारी में भी वो सिर्फ एक रन ही बना सके।

हटन ने अगले मैच में जोरदार वापसी की और कोवी के खिलाफ आक्रामकता से खेले और एक शानदार सेंचुरी लगाई। उस मैच में उनके अलावा कोई और रन नहीं बना पाया था। अंत में इंग्लैंड ने वो मैच 130 रनों से जीता था।

# शेन वॉर्न

shane-warne-1466889005-800

जब शेन वॉर्न ने खेलना शुरू किया, तब स्टेडियम में अक्सर क्राउड़ एक बैनर लिए बैठती थी जिसमे लिखा होता था, "शेन कौन? रिकी बेनो अभी भी स्पिन के किंग हैं।" यह देखकर अच्छा लगा कि कैसे शेन वॉर्न ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। क्रिकेट में सबसे एंटरटेनिंग गेंदबाजों में एक रहे शेन वॉर्न का आगाज इतना खास नहीं रहा और वो उसे कभी भी भूल नहीं सकते। भारत के खिलाफ आगाज करते हुए वार्न ने 45 ओवर डाले और 150 रन दे डाले।

Ad

वॉर्न ने उस मैच में रवि शास्त्री का विकेट लिया, जिन्होंने उस मैच में दोहरा शतक लगाया था। वॉर्न का हर टीम के खिलाफ गेंदबाजी औसत 30 से नीचे का हैं, लेकिन भारत के खिलाफ वो 47.18 का हो जाता हैं। यह पहला मौका था, जब सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न आमने सामने आए थे।

# विव रिचर्ड्स

viv-richards-1466890898-800

विव रिचर्ड्स को हमेशा से ही ऐसे क्रिकेटर के रूप में देखा गया हैं, जोकि गेंदबाजों पर हमला करने के लिए जाना जाता था। लेकिन उनके पहले मैच में उनके लिए चुनौती कुछ अलग थी। भगवत चन्द्रशेखर की स्पिन के सामने वो पूरी तरह से जूझते नज़र आए और ऐसा लग रहा था, उन्हें इन कंडीशन में खेलने का कोई अनुभव नहीं हैं। रिचर्ड्स उस मैच में सिर्फ 4 और 3 रन ही बना पाए।

Ad

अगले मैच में विव रिचर्ड्स ने चंद्रशेखर के ना होने का पूरा फायदा उठाया और 192 रन मारकर अपनी छाप छोड़ी और फिरोज शाह कोटला के क्राउड को पूरा एंटरटेन किया। उनकी बल्लेबाज़ी आने से पहले टीम काफी मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन उन्होंने आकार सारा काम आसान कर दिया।

# डॉन ब्रैडमन

don-bradman-1466890979-800

सर डॉन ब्रैडमन के करियर की हमेशा ही आखिरी पारी की बात होती हैं, जिसमे उन्हें सिर्फ चार रन की जरूरत थी, अपने करियर औसत को 100 तक ले जाने के लिए। हालांकि वो गुगली को पढ़ने में नाकाम रहे और 0 पर आउट हो गए।

Ad

उन्हें अपनी आखिरी पारी में चौके की जरूरत न पढ़ती, अगर वो अपने पहले मैच में अच्छा कर पाते। ब्रिस्बेन के ग्राउंड में उन्हें मौरिस टेट ने 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया।

742 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए ब्रैडमैन एक बार फिर नाकाम रहे और इस बार वो सिर्फ एक रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया उस मैच में 66 रन पर ऑल आउट हो गई। जिस मार्जिन से ऑस्ट्रेलिया हारी थी, वो अभी भी रिकॉर्ड ही हैं।

अगले मैच में ड्रॉप होने के बाद ब्रैडमैन ने एमसीजी में टीम में वापसी की और उसके बाद उन्होंने क्या किया यह हम सब जानते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications