# लेन हटन
जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उनके प्रदर्शन के तौर पर आंका जाता हैं, तो लेन हटन का नाम सबसे ऊपर आता हैं। उनके नाम 79 मैच में 7000 रन दर्ज हैं और इसी बीच उनकी औसत भी 56.67 की रही। इस ओपनर के सामने, शायद ही कोई दूसरा खिलाड़ी हो जो इनकी तकनीक और ध्यान का मुक़ाबला कर पाया हो।
हालांकि लेन हटन का पहला मुक़ाबला काफी निराशाजनक रहा और वो न्यूज़ीलैंड की कमजोर गेंदबाजी के सामने जूझते नज़र आए।
उन्हें जैक कोवी ने काफी परेशान किया, जोकि एक ही एक्शन से आउटस्विंगर और ऑफ ब्रेक दोनों डाल लेते थे। वो लॉर्ड्स में अपने पहले मुक़ाबले में पहली पारी में शून्य पर आउट हुए और दूसरी पारी में भी वो सिर्फ एक रन ही बना सके।
हटन ने अगले मैच में जोरदार वापसी की और कोवी के खिलाफ आक्रामकता से खेले और एक शानदार सेंचुरी लगाई। उस मैच में उनके अलावा कोई और रन नहीं बना पाया था। अंत में इंग्लैंड ने वो मैच 130 रनों से जीता था।