# शेन वॉर्न
जब शेन वॉर्न ने खेलना शुरू किया, तब स्टेडियम में अक्सर क्राउड़ एक बैनर लिए बैठती थी जिसमे लिखा होता था, "शेन कौन? रिकी बेनो अभी भी स्पिन के किंग हैं।" यह देखकर अच्छा लगा कि कैसे शेन वॉर्न ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। क्रिकेट में सबसे एंटरटेनिंग गेंदबाजों में एक रहे शेन वॉर्न का आगाज इतना खास नहीं रहा और वो उसे कभी भी भूल नहीं सकते। भारत के खिलाफ आगाज करते हुए वार्न ने 45 ओवर डाले और 150 रन दे डाले।
वॉर्न ने उस मैच में रवि शास्त्री का विकेट लिया, जिन्होंने उस मैच में दोहरा शतक लगाया था। वॉर्न का हर टीम के खिलाफ गेंदबाजी औसत 30 से नीचे का हैं, लेकिन भारत के खिलाफ वो 47.18 का हो जाता हैं। यह पहला मौका था, जब सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न आमने सामने आए थे।
Edited by Staff Editor