# डॉन ब्रैडमन
सर डॉन ब्रैडमन के करियर की हमेशा ही आखिरी पारी की बात होती हैं, जिसमे उन्हें सिर्फ चार रन की जरूरत थी, अपने करियर औसत को 100 तक ले जाने के लिए। हालांकि वो गुगली को पढ़ने में नाकाम रहे और 0 पर आउट हो गए।
उन्हें अपनी आखिरी पारी में चौके की जरूरत न पढ़ती, अगर वो अपने पहले मैच में अच्छा कर पाते। ब्रिस्बेन के ग्राउंड में उन्हें मौरिस टेट ने 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया।
742 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए ब्रैडमैन एक बार फिर नाकाम रहे और इस बार वो सिर्फ एक रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया उस मैच में 66 रन पर ऑल आउट हो गई। जिस मार्जिन से ऑस्ट्रेलिया हारी थी, वो अभी भी रिकॉर्ड ही हैं।
अगले मैच में ड्रॉप होने के बाद ब्रैडमैन ने एमसीजी में टीम में वापसी की और उसके बाद उन्होंने क्या किया यह हम सब जानते हैं।