अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्वकप में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस साल विश्वकप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और फैंस को भी इस टूर्नामेंट का काफी इंतजार है। हालांकि इस साल ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी होने वाले हैं, जिन्होंने 2015 विश्वकप में हिस्सा लिया था, लेकिन 2019 में होने वाले विश्वकप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और निश्चित ही फैंस भी उन्हें काफी मिस करेंगे। हाल ही में मौजूदा समय के सबसे बड़े बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। इस बात की किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि विश्वकप से पहले वोे इतना बड़ा फैसला लेंगे, लेकिन निश्चित ही फैंस उनको काफी मिस करेंगे। एबीडी के अलावा ब्रेंडम मैकलम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अचानक से संन्यास को लेकर सबको हैरान किया था। मैकलम ने साल 2015 में हुए विश्वकप में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की थी और उनके अंडर ही टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराकर खिताब अपने नाम किया था। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानिए कि जानिए ऐसे कौन से दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो इस साल विश्वकप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial