5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं 

राहुल द्रविड़ और आशीष नेहरा ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है
राहुल द्रविड़ और आशीष नेहरा ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है

#3 संदीप पाटिल

संदीप पाटिल
संदीप पाटिल

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप पाटिल अपने करियर के दौरान बहुत ही तेजतर्रार खिलाड़ी थे। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। हालांकि पाटिल ने भी सोशल मीडिया से दूर रहने का ही निर्णय लिया और वो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि कुछ समय पहले इनके नाम से सोशल मीडिया में किसी ने फेक अकाउंट बनाया था और बाद में जानकारी मिलने पर उन्होंने इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।

#2 आशीष नेहरा

आशीष नेहरा
आशीष नेहरा

टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद किया है। नेहरा का एक इंस्टाग्राम हैंडल है, हालाँकि उन्होंने एक भी पोस्ट नहीं किया है और न ही वो किसी को फॉलो करते हैं। नेहरा अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया स्वाभाव के लिए सभी के बीच प्रसिद्द हैं। 2016 में जब उनसे पूछा गया कि वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जो सोशल मीडिया पर नहीं हूं और मैं अभी भी अपने पुराने नोकिया का उपयोग कर रहा हूं।

#1 राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का पहला नाम सबसे पहले दिमाग में आता है जब हम सोशल मीडिया से प्रमुख क्रिकेटरों के गायब होने की बात करते हैं। द्रविड़ बहुत ज्यादा चर्चा में रहना पसंद नहीं करते हैं और संन्यास के बाद भी उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को साझा नहीं किया। द्रविड़ मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं और टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की।

Quick Links