5 महान गेंदबाज जिनका एक्शन परंपरागत था

Chaminda Vaas

ग्लेन मैक्ग्रा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज) Glenn McGrath इस सूची के अन्य चार श्रेणियों में गेंदबाजों का चुनाव करना आसान था, वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के बीच सबसे परंपरागत और किताबी गेंदबाजी एक्शन को चुनना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। माइकल होल्डिंग, मैल्कम मार्शल, रिचर्ड हैडली और डेनिस लिली कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके बीच से मैक्ग्रा का नाम आगे करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। हालांकि मैक्ग्रा इन बड़े-बड़े नामों के बीच सबसे सरल एक्शन वाले गेंदबाज हैं। रन-अप लेते समय इस छरहरे गेंदबाज के शरीर के सभी हिस्से एक सिंक में रहते हैं। इसके बाद वह बहुत ही आसानी और पूर्ण नियंत्रण के साथ गेंदों को रिलीज करते हैं। आधुनिक युग में मैक्ग्रा ने जिस ढंग से बल्लेबाजों की तकनीक का पर्दाफाश किया है, उतना कोई भी तेज गेंदबाज नहीं कर पाया है। मार्शल और हेडली की तरह मैक्ग्रा भी क्रीज पर टिके बल्लेबाज के धैर्य की लगातार परीक्षा लेते रहते है। मैक्ग्रा द्वारा लिया गया टेस्ट मैचों में 563 विकेट क्रिकेट के इतिहास में किसी तेज गेंदबाज के द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट है।

youtube-cover
Edited by Staff Editor