4-सर लेन हटन
इंग्लैंड के इस खिलाडी ने 1937 में अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत करी और पहली दो पारियों में केवल 0,1 रन बनाए। लेकिन अगले ही मैच में शतक जमाकर उन्होंने अपना फ़ॉर्म दर्शाया। हटन ने 79 मैचों में 56.67 की औसत से 6971 रन बनाए जिसमें 19 शतक शामिल है। वे लगभग 20 साल तक अपनी टीम की ओर से सबसे ज़्यादा 364 रन बनाने वाले खिलाडी बने। उन्होंने यह कमाल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में किया। उन्होंने 513 टेस्ट मैचों में 129 शतक ज़माने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
Edited by Staff Editor