5-ग्राहम गूच
1975 में अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे मात्र 2 रन बना पाए। अगले टेस्ट में भी वे केवल 6 और 31 रन ही बना पाए और टीम से भी बाहर हो गए। तीन साल तक के बैन के बाद उन्होंने अपना फ़ॉर्म हासिल किया और इंग्लैण्ड की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। इंग्लैण्ड के सर्वश्रेष्ठ कप्तान ने 8000 टेस्ट रन मारे जिसमें 20 शतक शामिल है। वेस्ट इंडीज़ की ख़तरनाक गेंदबाज़ी के सामने 154 रन की पारी के लिए इन्हें सबसे ज़्यादा याद किया है। गूच ने अपने टेस्ट कैरियर की 333 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। गूच उन 25 खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 टेस्ट शतक मारे हैं। लेखक-ट्रॉय, अनुवादक-सेहल जैन
Edited by Staff Editor