एक दशक से भी ज्यादा समय तक महेला जयवर्द्धने ने कुमार संगकारा के साथ मिलकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी के लिए रीढ़ का काम किया। जयवर्द्धने का टेस्ट क्रिकेट के बेमिसाल खिलाड़ी थे। उनकी तकनीक काफी अच्छी थी और वो काफी ग्राउंडेड शॉट खेलते थे। श्रीलंका के लिए उन्होंने कई बेहतरीन यादगार पारियां खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 34 शतक हैं। जबकि 374 रनों का मैराथन स्कोर उनकी बेस्ट पारी है। जयवर्द्धने को सिर्फ टेस्ट और वनडे मैचों का ही खिलाड़ी माना गया। उनकी बल्लेबाजी शैली को टी-20 के अनुरुप नहीं माना गया। जयवर्द्धने लंबे-लंबे शॉट नहीं खेलते थे शायद इसी वजह से उन्हें टी-20 का अच्छा बल्लेबाज नहीं माना गया। लेकिन कहते हैं कि अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो हर फॉर्मेट को अपना ले। जयवर्द्धने एक क्लासिकल प्लेयर थे। उनके पास क्रिकेट का हर शॉट था। टेस्ट और वनडे की तरह टी-20 में भी उन्होंने अपनी महानता साबित की। 55 टी-20 मैचों में उन्होंने 31.76 की औसत से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगाया।