क्या आपको पता है, क्रिकेट इतिहास का सबसे तेजी से पीछा किया जाने वाला लक्ष्य का रिकॉर्ड किस देश के नाम है, तो आपको जवाब मिलेगा नेपाल। नेपाल ने म्यांमार को 10 रन आउट कर दिया था। जिसके बाद नेपाल ने इस स्कोर को मात्र 2 गेंदों में हासिल कर लिया। ये रिकॉर्ड साल 2006 में बना था। साथ ही पापुआ न्यू गिनी के नाम भी एक अच्छा रिकॉर्ड है इस देश ने अपने पहले दोनों मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।
ये सुनने में अजीब लगता है। एसोसिएट और एफिलिएट देश इसी प्रक्रिया से होकर बड़े मंच के लिए बढ़ते हैं। इन देशों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को अचम्भित किया है। जिससे बड़ी विपक्षी टीमें भी इन्हें हल्के में नहीं लेती हैं।
ऐसे ही कुछ और रिकॉर्ड हैं जो इन देशों ने बनाएं हैं। आइये उनमें से हम आपको 5 रिकॉर्डों के बारे में आपको बताते हैं:
#5 पीटर मुसप्रैट-62 रन देकर 8 विकेट बनाम पाकिस्तान
1 / 5
NEXT
Published 22 Jan 2016, 16:17 IST