टॉप-5 कम प्रसिद्ध आंकडे जो क्रिकेट के अनेपक्षित देशों ने बनाए हैं

churchill-park-lautoka-witnessed-one-of-the-greatest-cricket-shows-by-a-fijian-1453351206-800

#4 सोमपाल कामी- टी-20 क्रिकेट में 10वें नम्बर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले

fullscreen-capture-21-01-2016-100459.bmp-1453350952-800

टी-20 क्रिकेट में 10 क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। नवम्बर 2014 में उन्होंने हांगकांग के खिलाफ चौथे टी-20 11.5 ओवर में जब नेपाल का स्कोर 25 रन पर 8 विकेट था तब कामी बल्लेबाज़ी करने गये थे। कामी ने इस मैच में 31 गेंदों पर 40 रन बनाये। जिसके बदौलत नेपाल ने हांगकांग के खिलाफ 20 ओवरों में 72 रन बनाये। दिलचस्प बात ये थी कि कामी इस मैच में नेपाल की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज़ थे जो दोहरे अंक में पहुँच पाए थे। इस तरह से कामी ने टी-20 क्रिकेट का ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालाँकि उनकी टीम ये मैच हार गयी थी।