टॉप-5 कम प्रसिद्ध आंकडे जो क्रिकेट के अनेपक्षित देशों ने बनाए हैं

churchill-park-lautoka-witnessed-one-of-the-greatest-cricket-shows-by-a-fijian-1453351206-800

#2 महबूब आलम-सीमित ओवर के क्रिकेट में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड

486280_131435283707336_789290191_n-1453350573-800

नेपाल क्रिकेट ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं हैं, जिसे तोड़ना नामुमकिन जैसा है। नेपाल के गेंदबाज़ महबूब आलम ने साल 2008 में आईआईसी के कराये गये वर्ल्ड क्रिकेट लीग मैच में मोजाम्बिक के खिलाफ पांच मैचों की सीरिज में नेपाली गेंदबाज़ महबूब आलम ने एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम कर दिया। नेपाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 238 रन बनाये थे, जिसके बाद मोजाम्बिक 19 रनों पर आलआउट हो गयी थी। इस मैच में महबूब आलम को सारे विकेट मिल गये थे। मोजाम्बिक के नौ बल्लेबाज़ खाता खोले बगैर आउट हुए थे। महबूब आलम का ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है। इससे पहले टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले और जिम लेकर ने 10 विकेट लिए थे। महबूब आलम ने कहा," जब मैं 8 विकेट ले चुका था तो मुझे लगने लगा था कि अगर अब 10 विकेट नहीं लिए तो कभी भी 10 विकेट नहीं ले पाऊंगा। लेकिन भाग्यवश मैंने बाकी बचे दोनों विकेट लेकर ये कारनामा कर दिखाया।"

App download animated image Get the free App now