5 कम चर्चित क्रिकेट रिकार्ड्स जिन्हें सुनकर आप चौंक उठेंगे
Advertisement
बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट भी आकंड़ों का खेल है। ऐसे कई रिकार्ड्स है जिनके बारे में हमने सुना है। जैसे डॉन ब्रैडमैन के 99.94 की औसत और सचिन के 100 शतक।
क्रिकेट दर्शकों को मुरलीधरन के कुल विकेट के साथ-साथ सर जैक हॉब्स के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रिकॉर्ड भी मालूम होंगे। लेकिन कुछ ऐसे रिकार्ड्स भी हैं, जिन्होंने ज्यादा चर्चा नहीं बटोरी।
ऐसे ही पांच कम चर्चित रिकार्ड्स के बारे में हम बात करते हैं:
#1 वनडे क्रिकेट में शेन वॉर्न की तुलना में सचिन तेंदुलकर के नाम ज्यादा 5 विकेट हॉल हैं
क्या आप यकीन करेंगे कि वनडे मैचों में सचिन ने वॉर्न से ज्यादा पांच विकेट लिये हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दो बार पांच विकेट लिये हैं: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ। वहीँ वॉर्न ने बस एक बार पांच विकेट लिया है: 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ।
हम सब जानते है की मैदान पर सचिन और वॉर्न विरोधी रहे हैं और हमेशा सचिन वॉर्न पर भारी पड़े हैं। इस बार भी पांच विकेट लेने में बाज़ी सचिन की ओर है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्न ने 194 वनडे में 293 विकेट लिये हैं। जबकि सचिन ने भारत के लिए 463 मैचों में एक पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में 154 विकेट लिये हैं।