5 कम चर्चित क्रिकेट रिकार्ड्स जिन्हें सुनकर आप चौंक उठेंगे

sw-1450030618-800

बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट भी आकंड़ों का खेल है। ऐसे कई रिकार्ड्स है जिनके बारे में हमने सुना है। जैसे डॉन ब्रैडमैन के 99.94 की औसत और सचिन के 100 शतक। क्रिकेट दर्शकों को मुरलीधरन के कुल विकेट के साथ-साथ सर जैक हॉब्स के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रिकॉर्ड भी मालूम होंगे। लेकिन कुछ ऐसे रिकार्ड्स भी हैं, जिन्होंने ज्यादा चर्चा नहीं बटोरी। ऐसे ही पांच कम चर्चित रिकार्ड्स के बारे में हम बात करते हैं:

Ad

#1 वनडे क्रिकेट में शेन वॉर्न की तुलना में सचिन तेंदुलकर के नाम ज्यादा 5 विकेट हॉल हैं

क्या आप यकीन करेंगे कि वनडे मैचों में सचिन ने वॉर्न से ज्यादा पांच विकेट लिये हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दो बार पांच विकेट लिये हैं: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ। वहीँ वॉर्न ने बस एक बार पांच विकेट लिया है: 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ। हम सब जानते है की मैदान पर सचिन और वॉर्न विरोधी रहे हैं और हमेशा सचिन वॉर्न पर भारी पड़े हैं। इस बार भी पांच विकेट लेने में बाज़ी सचिन की ओर है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्न ने 194 वनडे में 293 विकेट लिये हैं। जबकि सचिन ने भारत के लिए 463 मैचों में एक पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में 154 विकेट लिये हैं।

#2 जैक्स कैलिस - अपने पूरे टेस्ट करियर में केवल दो दोहरे शतक

JACQUES KALLIS

जैक्स कैलिस एक महान ऑल राउंडर हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक है और उनके आगे बस सचिन तेंदुलकर हैं। लेकिन एक चौकाने वाली बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम केवल दो दोहरे शतक है। कैलिस ने 2010 में भारत के खिलाफ 201 और 2012 ने श्रीलंका के खिलाफ 212 रन बनाये हैं। एक ऑल राउंडर खिलाडी होने के नाते, दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच में उनके नाम 13289 रन और 292 विकेट हैं। वर्तमान में, वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच हैं।

#3 एमएस धोनी- नंबर 7 पर खेलते हुए दो शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाडी

mses-1450031331-800

भारत के एकदिवसीय टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में आज तक किसी बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टीम के लिए शतक बनाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन धोनी ने यह कारनामा दो बार किया है। एक बार 2007 में अफ्रीका XI के खिलाफ तो 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ। नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी के नाम दो शतक है: विरोधी रन बॉल स्थान साल अफ्रीका XI 139 97 चेन्नई 2007 पाकिस्तान 113 125 चेन्नई 2012

#4 वसीम अकरम - एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के

akramm-1450031847-800

आप सोचेंगे कि एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शायद गिलक्रिस्ट, सहवाग या ब्रैंडन मैकुलम के नाम होगा। जी नहीं, यह रिकॉर्ड तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम के नाम है। 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने एक पारी में 12 छक्के मारे थे। उन्होंने उस पारी में 363 गेंदों में 257 रन बनाये, जिसमे 22 चौके और 12 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने वॉली हैमंड्स का एक पारी में 10 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। यह रहा उन बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारे हैं: खिलाडी----देश----संख्या---विरोधी----स्थान--साल वसीम अकरम--पाकिस्तान--12--जिम्बाब्वे--शेखपुरा--1996 नाथन अस्तल--न्यूज़ीलैंड--11--इंग्लैंड--क्राइस्टचर्च--2002 मैथ्यू हैडन--ऑस्ट्रेलिया--11--जिम्बाब्वे--पर्थ--2003 ब्रैंडन मैकुलम--न्यूज़ीलैंड--11--पाकिस्तान--शारजाह--2014 ब्रैंडन मैकुलम--न्यूज़ीलैंड--11--श्रीलंका--क्राइस्टचर्च--2014 वॉली हैमंड्स--इंग्लैंड--10--न्यूज़ीलैंड--ऑकलैंड--1933 क्रिस केर्न्स--न्यूज़ीलैंड--9--जिम्बाब्वे--ऑकलैंड--1996 इंजमाम उल हक--पाकिस्तान--9--न्यूजीलैंड--लाहौर--2002 टिम साउदी--न्यूजीलैंड--9--इंग्लैंड--नेपियर--2008 क्रिस गेल--वेस्टइंडीज--9--श्रीलंका--गॉल--2010

#5 विराट कोहली- एकमात्र खिलाडी जिनके सभी फॉर्मेट में 40 से ज्यादा औसत है viry-1450032067-800

शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा। विराट कोहली का औसत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 40 से ज्यादा है। इससे लगातार उनका अच्छा प्रदर्शन दीखता है और इसलिए पिछले चार सालों में वें भारत के मैच विनर रहे हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी कुछ और टी20 खेलते तो उनका औसत भी 37.94 से ज्यादा होता और वें भी सभी फॉर्मेट में 40 से ज्यादा औसत वाले खिलाडी होते। तीनों प्रारूपों में विराट कोहली की औसत: फॉर्मेट औसत टेस्ट 44.02 वनडे 50.6 टी20 44.17 लेखक: उमंग पबरि, अनुवादक सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications