#3 एमएस धोनी- नंबर 7 पर खेलते हुए दो शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाडी
भारत के एकदिवसीय टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में आज तक किसी बल्लेबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टीम के लिए शतक बनाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन धोनी ने यह कारनामा दो बार किया है। एक बार 2007 में अफ्रीका XI के खिलाफ तो 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ। नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी के नाम दो शतक है: विरोधी रन बॉल स्थान साल अफ्रीका XI 139 97 चेन्नई 2007 पाकिस्तान 113 125 चेन्नई 2012
Edited by Staff Editor