#5 विराट कोहली- एकमात्र खिलाडी जिनके सभी फॉर्मेट में 40 से ज्यादा औसत है

Ad
शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा। विराट कोहली का औसत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 40 से ज्यादा है। इससे लगातार उनका अच्छा प्रदर्शन दीखता है और इसलिए पिछले चार सालों में वें भारत के मैच विनर रहे हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी कुछ और टी20 खेलते तो उनका औसत भी 37.94 से ज्यादा होता और वें भी सभी फॉर्मेट में 40 से ज्यादा औसत वाले खिलाडी होते। तीनों प्रारूपों में विराट कोहली की औसत: फॉर्मेट औसत टेस्ट 44.02 वनडे 50.6 टी20 44.17 लेखक: उमंग पबरि, अनुवादक सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor